Bihar Rajya Geet in Hindi | बिहार राज्य गीत PDF

क्या आप बिहार का राज्य गीत ढूंढ रहे तो यह पोस्ट खास आपके लिए है हम यहाँ पर आपके लिए बिहार राज्य गीत इन हिंदी साझा कर रहे है। 



Bihar Rajya Geet Lyrics

बिहार राज्य के 100 वर्ष पुरे होने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने 21 मार्च 2012 को बिहार के मंत्री परिषद से स्वीकृत बिहार राज्य के लिए ‘राज्य गीत’ एवं ‘राज्य प्रार्थना’ का लोकार्पण किया था। 


यह मशहूर गीत सत्य नारायण के द्वारा लिखे गए थे, और इस गीत के लिए संगीत शिवकुमार शर्मा और हरी प्रसाद चौरसिया ने दिया था। 

Bihar ka rashtriya geet

मेरे भारत के कंठहार ,

तुझको शत-शत वंदन बिहार

तू वाल्मीकि की रामायण

तू वैशाली का लोकतंत्र

तू बोधिसत्व की करूणा है

तू महावीर का शांतिमंत्र

तू नालंदा का ज्ञानदीप

तू हीं अक्षत चंदन बिहार

तू है अशोक की धर्मध्वजा

तू गुरूगोविंद की वाणी है

तू आर्यभट्ट तू शेरशाह

तू कुंवर सिंह बलिदानी है

तू बापू की है कर्मभूमि

धरती का नंदन वन बिहार

तेरी गौरव गाथा अपूर्व

तू विश्व शांति का अग्रदूत

लौटेगा खोया स्वाभिमान

अब जाग चुके तेरे सपूत

अब तू माथे का विजय तिलक

तू आँखों का अंजन बिहार

तुझको शत-शत वंदन बिहार

मेरे भारत के कंठहार ॥

अगर आपको हमारी आज की ये " बिहार राज्य गीत lyrics " पसंद आयी होंगी तो इस गीत को अपने दोस्तों के आठ साझा अवश्य करें। 

Previous Post Next Post