इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें ?
क्या आप भी इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं? क्या आप भी “instagram se story kaise download kare” सर्च कर रहे हैं?
instagram se story kaise download kare with music
तो अगर आप भी इंस्टाग्राम की स्टोरी को डाउनलोड
करना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल सहीं ब्लॉग पर हैं।
दोस्तों
आजकल इंस्टाग्राम कौन नहीं चलाता ?
शायद इसीलिए इंस्टाग्राम आज की तारीख में विश्व भर में
Social Networks and Online Communities में तीसरे स्थान पर आता हैं ?
इंस्टाग्राम स्टोरी क्या होती हैं?
Instagram Stories 15 सेकंड तक खड़ी फ़ोटो या वीडियो हैं, जो पोस्ट करने के 24 घंटों के बाद गायब हो जाते
हैं। फ़ीड में प्रदर्शित होने के बजाय, वे
लॉग इन होने पर एक सक्रिय उपयोगकर्ता के ऐप के शीर्ष पर प्रदर्शित होते हैं, और देखने के लिए टैप किया जाता है।
इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें
ऐसे तो PLAYSTORE
पर आपको बहुत सारे Instagram story downloader मिल जाएँगे पर उसे एक समय के बाद गूगल उसे प्लेस्टोर पर से हटा
देगा क्यूंकी Instagram आपको सीधे
तौर पर आपको कोई भी instagarm पर से फोटो या फिर विडियो Gallery में सेव करने नहीं देता। तो अब आप क्या करें?
Instagram स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?
1.अपने फोन में गूगल खोले और instafinsta.com सर्च करें
उसके बाद प्रदर्शित हुए पहले लिंक को खोल ले।
2.अब आपको जो भी इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना चाहते है उसकी
लिंक को कॉपी करें।
इंस्टाग्राम स्टोरी गैलरी में सेव कैसे करें?
3.कॉपी किए हुए लिंक को input बॉक्स में लिंक को paste कीजिये।
4. अब सर्च बटन पर क्लिक करें।
5. अब Download बटन पर क्लिक करके स्टोरी को आवाज़ के साथ download कर
ले।
6. अब स्टोरी आपकी gallery मे सेव हो चूंकि हैं।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट हमने देखा की कैसे आप Instagram स्टोरी download कर सकते हैं वो भी बिना किसी APP को अपने फोन में इन्स्टाल
किए बगैर।
आशा करता हूँ अब स्टोरी Download कर पा रहे होंगे। दोस्तों अगर आपको ऊपर दी गयी जानकारी
से जरा फायदा हुआ होगा तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य share करें।
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद🙏