क्या आप हर देश में तू हर भेष में तू प्रार्थना खोज रहे तो यह पोस्ट खास आपके लिए है ।
हर देश में तू प्रार्थना
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस BLOG में दोस्तो आज इस पोस्ट हम पढ़ेंगे " Har desh mein tu har vesh mein tu "
प्रार्थना हिन्दी में।

हर देश में तू हर भेष में तू
हर देश में तू, हर भेष में तू
तेरे नाम अनेक, तू एक ही हैं।
तेरी रंगभूमि यह विश्व भरा
सब खेल में, मेल में तू ही तू हैं।
हर देश में...............................................।
सागर से उठा बादल बनकर
बादल से गिरा जल होकरा के।
फिर नहर बना, नदियां गहरी
तेरे भिन्न प्रकार, तू एक ही है।
हर देश में...............................................।
मिट्टी के अनु परमाणु बना
तूने दिव्य जगत का रूप लिया।
फिर पर्वत वृक्ष विशाल बना
सौन्दर्य तेरा तू एक ही है।
हर देश में...............................................।
आशा करता हूँ आपको आज की ये Har desh mein tu har bhesh mein tu प्रार्थना पसंद आया होगा । इसे अपने दोस्तों के साथ SHARE अवस्य करें ।😎