क्या आप " Kathputli poem in hindi " ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए है । आज हम यहाँ पर " kathputli poem class 7, कठपुतली कविता के कवि कौन हैं " ये सारी चीजे जानेंगे ।

kathputli poem in hindi class 7
कठपुतली कविता के कवि कौन हैं?
इस कविता को होशंगाबाद (म. प्र.) में जन्मे भवानी प्रसाद मिश्र ने लिखा है । उनको प्यार से " भवानी भाई " कहकर भी संबोधित किया जाता था । उन्होने 1930 से नियमित रूप से कविताएं लिखना शुरू कर दिया था । उनका प्रथम संग्रह ' गीत-फ़रोश ' अपनी नई शैली, नई उद्भावनाओं और नये पाठ-प्रवाह के कारण अत्यंत लोकप्रिय हुआ था।
Kathputli poem class 7
कठपुतली
गुस्से से उबली
बोली ये धागे क्यूँ है मेरे पीछे-आगे?
इन्हे तोड़ दो;
मुझे मेरे पावों पर छोड़ दो ।
सुनकर बोली और-और
कठपुतलियाँ
की हाँ,
बहुत दिन हुए
हमे अपने मन के छंद छुए ।
summary of poem kathputli in hindi
मगर....
पहली कठपुतली सोचने लगी-
यह कैसी इच्छा मेरे मन में जगी ?
तो दोस्तों आज आपने पढ़ा " कठपुतली कविता ", " कठपुतली कविता के कवि कौन हैं? " आशा करता हूँ आपको आज की ये पहेली " Kathputli poem in hindi " पसंद आई होंगी ।